Sidhu Moose Wala New Song: बीते महीने सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. अब उनकी मौत के 26 दिन बाद उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है. पंजाब-हरियाणा के बीच विवादित SYL नहर के मुद्दे पर मूसेवाला का यह गाना गुरुवार शाम 6 बजे गाना रिलीज हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवादित नहर पर है ये गाना 
सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से जारी हुआ ये गाना विवादित SYL नहर को लेकर है. गाने की शुरुआत आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता के बयान से होती है. सुशील गुप्ता ने बयान दिया था कि पंजाब में हमारी सरकार बन चुकी है, हरियाणा में भी हमारी सरकार बनती है तो SYL का पानी 2025 तक हरियाणा के हर खेत में पानी पहुंचाएंगे.



गाने के साथ उठाई विरासत लौटाने की मांग 
सिद्दू मूसेवाला ने गाने के जरिए पंजाब की विरासत लौटाने की बात कही है. जिसमें हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ को पंजाब को वापस लौटाने को कहा है.  गाने में कहा गया है कि जब तक हमें संप्रभुता नहीं देते तब तक SYL का पानी तो छोड़ो, एक बूंद पानी भी नहीं देंगे. 


किसान आंदोलन और सिख बंदी पर बात 
गाने में कहा गया है कि जब तक बंदी सिखों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक पानी देने की बात छोड़ो गाने के अंदर किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब के झंडे को लहराने की तस्वीरें भी साझा की गई हैं और उसकी प्रशंसा की गई है. गाने में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की तस्वीरों को भी साझा किया गया है. 


मारे गए अधिकारियों का जिक्र 
गाने में कहा गया है कि अगर जोर जबरदस्ती से पानी मांगोगे तो हम एक बूंद भी पानी नहीं देंगे. गाने में कहा गया है कि जब तक हमारी बात नहीं मानते तो SYL नहर की खुदाई के वक्त दो अधिकारियों को मारने वाले बलविंदर जटाना का उदाहरण देकर कहा कि वैसे और भी कई लोग आएंगे. 



कुछ इस तरह हैं गाने के बोल
ओह कलम नी रुकनी, नित नवा हुन गाना आऊं... जे ना तल्ले तान फिर मुड़ बलविंदर जटाना आऊं. फेर पुत्त बेगाने जेहरा च देखा ला हू दिंदे... ओन्हा चेर पानी शडो, टूपका नी देहंदे. एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये.'