Sidhu Moosewala Case: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब AGTF को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी दीपक टीनू के फरार होने के बाद पंजाब AGTF ने तीनों की गर्लफ्रेंड को मुंबई से किया काबू किया है, जिसे आज मेडिकल करवाने के बाद मानसा की अदालत में पेश किया गया. यहां अदालत ने मानसा पुलिस को 14 अक्टूबर तक 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक टीनू की तीन गर्लफ्रेंड तो किया अरेस्ट


सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लड़की का नाम जसप्रीत कौर है जो लुधियाना की रहने वाली है और पुलिस को खुलासे में यह जानकारी दी है कि दीपक टीनू फरार योजना गोविंदवाल साहब में पहले ही बनाकर टीनू फरार हुआ है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी मिली है कि टीनू भारत छोड़ विदेश चला गया है.



सीएम मान ने दिए ये निर्देश


बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से भागने को लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


पुलिस की हिरासत से भागा था आरोपी


गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक टीनू शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (CIA) इकाई की हिरासत से फरार हो गया था. पंजाब विधानसभा के आखिरी दिन विश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए मान ने कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और टीनू को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मान ने कहा कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.


डीजी ने किया SIT का गठन


वहीं, पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गैंगस्टर दीपक टीनू के मनसा में पुलिस हिरासत से भागने की साजिश का पदार्फाश करने के लिए मंगलवार को चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. डीजीपी ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी तेजी से चल रही है और पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर