तिरप: अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में शनिवार की सुबह सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है. यहां तिरप जिले में सेना ने 6 आतंकी मार गिराए हैं. ये सारे आतंकवादी नगा उग्रवादी संगठन (NSCN-IM) के सदस्य थे. मारे गए इन आतंकियों के पास से चीन में बने हथियार भी बरामद किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी आर. पी. उपाध्याय ने बताया कि पुलिस और असम राइफल्स की ज्वाइंट टीम ने शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें नगा उग्रवादी संगठन के 6 आतंकवादी मारे गए हैं.


ये भी पढ़ें- #ZeeNewsWorldExclusive: चीन के खिलाफ चक्रव्यूह, समुद्र में भी अंकुश लगाने की तैयारी


उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है. इन आतंकियों के पास से 4 AK-47 और 2 चाइनीज एमक्यू बरामद किए गए हैं, ऑपरेशन अभी जारी है.