Spam Call क्या है? जिससे मिली छुट्टी! और इस बड़ी परेशानी से भी मिलेगा छुटकारा
Spam Callers: स्पैम कॉल को रोकने के लिए सरकार एक मास्टर प्लान पर काम कर रही है. पिछले कुछ दिनों से कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन Calling Name Presentation (CNAP) को लेकर चर्चा चल रही है.
Spam call news: एक सर्वे के मुताबिक भारत में 60 प्रतिशत लोगों को हर दिन तीन से ज़्यादा स्पैम कॉल्स आते हैं. इन स्पैम कॉल्स के ज़रिए लोगों को लोन लेने, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है. ये सभी कॉल या मेसेज आपकी इजाजत के बिना की जाती हैं. लेकिन, अब मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को स्पैम कॉल्स से आज़ादी मिल जाएगी.
Spam callers से मुक्ति
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब फोन पर अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का नाम भी दिखाई देगा.
- टेलिकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा सर्किल में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सेवा का ट्रायल भी शुरू कर दिया है.
- तो वहीं आने वाले समय में भारत के दूसरे शहरों में भी ये सर्विस शुरू करने की योजना है.
- CNAP यानि कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन को स्पैम और फ्रॉड कॉल को रोकने के तरीके के रूप में देखा जा रहा है.
- दरअसल, हाल ही में सरकार ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को उन सभी फेक इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था.
- क्योंकि, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम को इससे जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं कि इन कॉल्स के जरिए लोगों के साथ साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड किया जा रहा है.
कैसे रुकेंगे साइबर फ्राड?
साइबर फ्रॉड का सबसे Common तरीका है Spam Call. जिसमें किसी अनजान नंबर से कॉल आते हैं. आपको भी जरूर आते होंगे. और आपको ये कॉल उठाने भी पड़ते होंगे. क्योंकि आप सोचते होंगे कि कहीं कॉल किसी जानकार का ना हो. लेकिन अब जल्द ही आपको इस मुश्किल से छुटकारा मिल सकता है.
क्योंकि अब फोन पर अनजान नंबर से कॉल आने पर भी कॉलर का नाम दिखाई देगा.
TRAI के आदेश पर टेलीकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा में इसके ट्रायल शुरु कर दिये हैं.
इस सर्विस का नाम कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन यानी CNP है.
ट्रायल सफल होने के बाद जल्द ही पूरे देश में ये सर्विस शुरु हो जाएगी.
ये सर्विस True Caller की तरह ही होगी. जिसका मकसद स्पैम और फ्रॉड कॉल से लोगों को बचाना है.
Local Circles Survey के मुताबिक
30 प्रतिशत लोगों को हर दिन एक से दो स्पैम कॉल आते हैं.
36 प्रतिशत लोगों को हर दिन 3 से 5 स्पैम कॉल आते हैं.
जबकि 21 प्रतिशत लोगों को रोज 6 से 10 स्पैम कॉल आते हैं.
स्पैम कॉल को पहचानना आसान नहीं है क्योंकि ये नंबर सामान्य मोबाइल नंबर से मिलते-जुलते होते हैं. इसलिए अगर आपने स्पैम कॉल को उठा लिया. तो फ्रॉड के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए सरकार चाहती है कि अब अगर अंजान नंबर से भी कॉल आए तो उसका नाम आपके मोबाइल फोन पर दिखे. ताकि आप ये तय कर पाएं कि आपको कॉल पिक करनी है या नहीं.