दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइस जेट का विमान अचानक तूफान में फंस गया. विमान दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि उसका सामना तूफान से हो गया. जिसके चलते विमान के केबिन से सामान गिरने लगे. इस हादसे में 40 यात्रियों को चोट आई है. गनीमत रही कि पाइलट ने एयरपोर्ट पर विमान की सेफ लैंडिंग कराई. एयरपोर्ट पर सभी घायल यात्रियों का इलाज किया गया, विमान में 185 यात्री सवार थे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


स्पाइस जेट ने क्या कहा?


स्पाइस जेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बोइंग बी737 विमान सुरक्षित लैंडिंग में कामयाब रहा और घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई. जरूरत पड़ने पर यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पश्चिम बंगाल में खराब मौसम के कारण विमान में अफरातफरी होने पर पायलट ने सीट बेल्ट लगाने का साइन दिया था. सूत्रों के मुताबिक, फूड ट्रॉली से टकराने से भी कुछ यात्री घायल हुए हैं.


एयरलाइन ने खेद व्यक्त किया


स्पाइसजेट ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त किया और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की है. अधिकारियों ने बताया कि विमान अभी भी दुर्गापुर एयरपोर्ट पर है.


LIVE TV