मुंबई: कोरोना संकट के बीच मुंबई के सायन अस्पताल में 103 कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई गई. गर्भवती मां से नवजात शिशुओं में संक्रमण नहीं हुआ है. इन सभी नवजात शिशुओं के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. सिर्फ एक शिशु की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जो पाच दिन बाद निगेटिव हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह गर्भवती महिलाएं मुंबई के कोरोना हॉटस्पॉट रहे धारावी, गोवंडी, मानखुर्द इलाकों से सायन अस्पताल में भर्ती थीं. सायन अस्पताल के गायनिक विभाग ने पिछले 3 हफ्तों में 103 कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई है. 


मुंबई के सायन अस्पताल के डीन डॉक्टर रमेश भारमल ने बताया कि इनमें 55 महिलाओं की सिजेरिन और 48 की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. प्रसव के बाद इन सभी महिलाओं को मास्क लगाकर नवजात शिशुओं को दूध पिलाने की अनुमति दी गई. 


आपको बता दें कि सायन अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. इस अस्पताल में धारावी, गोवंडी, मानखुर्द इलाके से पेशेंट आते हैं. 


लाइव टीवी