नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक नदी में कपड़े धोने के लिए गई एक महिला और उसके बेटे सहित तीन लोग डूब गए. वानी पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण तड़वी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार को उस समय हुई जब महिला अपने बेटे और एक किशोरी के साथ डिन्डोरी तालुका के ओझे गांव में कवदा नदी गई थी. उन्होंने बताया कि जब महिला कपड़े धो रही थी उसी समय उसका बेटा पानी में फिसल गया और डूबने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV


तड़वी ने बताया कि इसके बाद महिला और लड़की उसे बचाने के लिए नदी में कूद गयी लेकिन वे तीनों डूब गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिक, पुलिस और कुछ गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान अनिता वाघमारे (29), उसके बेटे ओमकार वाघमारे (पांच) और प्राजक्ता गांगोडे (15) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को शव सौंप दिए गए हैं.