श्रीनगर: कांग्रेस (Congress) पार्टी के लिए देश में अपने नेताओं को एकजुट रख पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है. राजस्थान में सियासी भूचाल के बाद अब जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) कांग्रेस के नेताओं के बीच दरार की खबरे सामने आने लगी हैं. सूत्रों का कहना है कि पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) के खिलाफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें पद से हटाने की मांग की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8 से 10 कांग्रेसी नेताओं ने किए हस्ताक्षर
बताया जा रहा है कि ये पत्र करीब एक हफ्ते पहले भेजा गया था जिस पर कई के कई वरिष्ठ नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं. सूत्रों के अनुसार, मोगा ने मीर को हटाने के मुख्य कारण के रूप में आठ से दस कांग्रेस नेताओं के हस्ताक्षर के साथ इस पत्र को भेजा है. सूत्रों का यह भी कहना है कि इसी मुद्दे को लेकर पिछले दो महीनों में इन नेताओं द्वारा एक नहीं, बल्कि 2-3 पत्र भेजे गए हैं. 


ये भी पढ़ें:- फ्लाइट में ले सकेंगे शराब, नॉनवेज का मजा, सरकार ने एयरलाइंस के लिए जारी किए नए नियम


हाई कमांड से जल्द फैसला ना आने पर इस्तीफा दे सकते हैं नेता
अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक कांग्रेस नेता ने कहा कि मीर ने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया है और अन्य नेता पार्टी को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसलिए समय की मांग है कि पार्टी अध्यक्ष को बदला जाए ताकि पार्टी को बचाया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि मीर को जल्द नहीं बदला गया तो पार्टी के कुछ नेता पार्टी छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं.


LIVE TV