मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan) की वजह से महाराष्ट्र से ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को 21 मई तक रद्द कर दिया गया है. ये जानकारी महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव पराग जैन ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पराग जैन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में तूफान अम्फान की वजह से नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. उन्होंने अपील की कि राज्य से बाहर जाने वाले प्रवासी श्रमिक भीड़ ना इकट्ठा करें.


इसके अलावा महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने दावा किया है कि लगभग 4 लाख प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु में सुरक्षित रूप से पहुंचाया जा चुका है.


ये भी देखें,,,,