नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने गुरुवार को सुझाव दिया कि ताजमहल से होने वाली पूरी आय राज्य के वक्फ बोर्ड को सौंपी जानी चाहिए।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ताजमहल से होने वाली पूरी आय उत्तर प्रदेश के वक्फ बोर्ड को सौंप दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राशि इतनी बड़ी है कि इससे दो विश्वविद्यालय चलाए जा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि ताजमहल के साथ मुस्लिम समुदाय का भावनात्मक संबंध है और वहां आने वाले लोगों से एकत्र राशि वक्फ बोर्ड को सौंप देनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि अन्यथा यह केंद्र द्वारा मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय करने के समान होगा।