नई दिल्ली:  भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां का स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें कोविड 19 जैसे लक्षण मिले हैं. दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है. अभी उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट नहीं आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी लोगों ने बताया कि गले में खराश और बुखार की चपेट में वह और उनकी मां आ गईं जिसके बाद सोमवार को ही साकेत स्थित अस्पताल में डॉक्टरों के कहने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भर्ती हो गईं. आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हालांकि अभी कोविड-19 की टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं आई है जिससे यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं.


वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज कोरोना टेस्ट हुआ. रिपोर्ट अभी नहीं आई है. हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है.


 


देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई है.  


 


ये भी देखें: