कर्नाटक: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, `अमूल्या का था नक्सलियों से संपर्क`
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा है कि `पाकिस्तान जिंदाबाद` का नारा लगाने वाली अमूल्या लियोना के संबंद्ध नक्सलियों से संपर्क था उन्होंने कहा कि अमूल्या को उचित सजा मिलनी चाहिए.
बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने कहा है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली अमूल्या लियोना (Amulya Leona) के संबंद्ध नक्सलियों से संपर्क था उन्होंने कहा कि अमूल्या को उचित सजा मिलनी चाहिए.
येदियुरप्पा ने कहा, 'अमूल्या को जमानत नहीं दी जानी चाहिए. उसके पिता ने भी कहा है कि वह उसे नहीं बचाएंगे. अब यह साबित हो गया कि उसका नक्सलियों से संपर्क था. उसे उचित सजा मिलनी चाहिए.
बता दें अमूल्या लियोना ने बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ एक रैली के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. यह रैली AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आयोजित की थी.
अमूल्या के पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाला विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विडियो में दिख रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी मंच से बाहर जा रहे हैं तभी माइक हाथ में लेकर अमूल्या पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगती है.
यह नारा सुनते ही ओवैसी हैरान रह जाते हैं और वह उसे हटाने के लिए मंच पर वापस आते हैं। इस बीच ओवैसी के कुछ समर्थक अमूल्या से माइक छीन लेते हैं। अमूल्या पाकिस्तान जिंदाबाद के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता भी वीडियो में नजर आती है.
अमूल्या के हाथ से जब माइक छीन लिया जाता है तो वह मंच पर खड़े होकर कुछ कहने लगती है लेकिन अपनी बात पूरी नहीं कर पाती. वह सिर्फ इतना ही कह पाती है...हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद में फर्क यह है.' इतना कहने के बाद उसे मंच से हटा दिया जाता है.