आगरा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव मरीज, CMO और अपर निदेशक का तबादला
आगरा में कुल 756 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस पर प्रदेश की योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को आगरा में 5 अधिकारियों को भेजने की बात तय हुई. डॉक्टर आर. सी. पाण्डेय को आगरा का सीएमओ नियुक्त किया गया है, जबकि आगरा के मौजूदा सीएमओ डॉक्टर मुकेश कुमार वत्स को डीएम कार्यालय से संबद्ध किया गया है. इसी तरह आगरा के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रहे डॉक्टर ए. के. मित्तल को मंडलायुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह डॉक्टर अविनाश सिंह को नियुक्त किया गया है. बता दें कि हटाए गए दोनों अधिकारी जून में रिटायर हो रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आगरा में हालात पर काबू पाने के लिए 5 अधिकारी भेजे गए हैं. जिनमें आलोक कुमार (प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास), रजनीश दुबे (प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा), विजय प्रकाश (आईजी), अविनाश कुमार (अपर निदेशक स्तर) और प्रोफेसर आलोक नाथ (प्लमोनरी विभाग, SGPGI) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- मजदूरों के राज्य की सीमा में प्रवेश को लेकर भिड़ी यूपी-राजस्थान पुलिस, 2 दरोगा घायल
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का सबसे पहला मरीज आगरा में मिला था. जिसके बाद आगरा सहित पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता गया. फिलहाल आगरा में कुल 756 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. मरीजों की बढ़ती हुई संख्या सरकार और आगरा प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है.
LIVE TV