नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से कारण मौत के मामलों ने पिछले 4 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटों में 66 लोगों की हो चुकी है. इससे पहले 27 जून को 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 6,715 नए मामले सामने आए. अब दिल्ली में कोरोना के कुल 4,16,653 केस हो गए हैं. वहीं, अब तक कुल 6769 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5289 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक कुल 3,71,155 लोग ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:- कोरोना से मौत के मामले में दिल्ली सबसे पीछे, जानें कौन सा राज्य आगे?


जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 23,411 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज कर रहे हैं. जबकि कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो ये 38,729 हैं. अब तक कुल 49,32,727 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.62 फीसदी है तो वहीं रिकवरी रेट 89.08 फीसदी है.


LIVE TV