नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी के कारण 171 दिन निलंबित रहीं दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सीमित सेवाएं बुधवार को बहाल कर दी गईं. पहले चरण में इन लाइनों पर ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘ब्लू और पिंक लाइनों की सेवाएं आज बहाल हो गईं. दिल्ली मेट्रो आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से पुन: सेवा में उपलब्ध होगी.’


दिल्ली मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती के साथ सोमवार से यलो लाइन पर सेवा पहले ही बहाल कर दी थी.


ये भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिला इस शक्तिशाली देश का साथ, बन रही है ये रणनीति


 


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 22 मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी.


रैपिड मेट्रो और येलो लाइन पर सोमवार को संयुक्त रूप से करीब 15,500 लोगों ने यात्रा की थी. वहीं, मंगलवार को करीब 17,600 लोगों ने सफर किया था.


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करने के लिए हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि वह सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में सेवाएं बहाल करेगा.


डीएमआरसी ने लोगों से अत्यावश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है.


इनपुट: भाषा


ये भी देखें-