EVM में कैंची और कढ़ाही से लेकर रोड रोलर पर लगेगी वोट की चोट
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच गई है. टीम ने अलग अलग जिलों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है.
पटना : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने गैर मान्यता प्राप्त दलों को चुनाव चिन्ह आवंटन करने का काम पूरा कर लिया है. चुनाव आयोग ने 12 रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों को नया चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए. आपको बता दें कि किसी दल को कढ़ाही तो किसी को चुनाव का सिंबल चप्पल भी दिया गया है.
पप्पू यादव की पार्टी को 'कैंची'
पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) को कैंची चुनाव चिन्ह दिया गया है. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद पप्पू यादव के समर्थकों का मानना है कि सिंबल होने से प्रचार की दुविधा दूर हो गई है इसलिए अब वो जोर शोर से अपनी पार्टी के सिंबल पर जनता से बटन दबाने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर कमला हैरिस ने मां को किया याद
वहीं चुनाव आयोग ने जनतांत्रिक लोकहित पार्टी को टेलीविजन, जनता दल राष्ट्रीय को डॉली, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर को कढ़ाही, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी को कैरमबोर्ड, भारतीय लोक नायक पार्टी को रोड रोलर, राष्ट्रीय जन जन पार्टी को बैट,राष्ट्रीय जन विकास पार्टी को बेबी वॉकर, हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी को बैलून, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय को दूरबीन और मजदूर एकता पार्टी को हैंडकार्ट चुनाव चिन्ह अलॉट किया है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच गई है. टीम ने अलग अलग जिलों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है.
LIVE TV