नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत समेत चार लोगों के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ईडी ने मामला दर्ज करने के बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की. ईडी के मुताबिक मामला यूपीए की सरकार से जुड़ा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत अनुपम कृषि के नाम से अपनी कंपनी चलाते हैं और आरोप है कि साल 2007 से 2009 में क्लोराइड पोटाश को बिना सरकार की मंजूरी के विदेशों में भेज दिया था. अनुपम कृषि को क्लोराइड पोटाश को बेचने का लाइसेंस मिला हुआ था और वो किसानों को अच्छी फसल के लिए बेचने के लिए अधिकृत थे. आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने पोटाश को दूसरे लोगों को बेचा जिन्होनें इसे मलेशिया और सिंगापुर में अवैध तरीके से औद्योगिक नमक (Industrial Salt) के नाम पर एक्सपोर्ट कर दिया जबकि भारतीय पोटाश के भारत से बाहर भेजे जाने पर पांबदी थी. 


डीआरआई ने साल 2013 में इसका खुलासा किया था और जांच के बाद अग्रसेन गहलोत पर 7 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था. डीआरआई ने इसी साल जून में इस मामले में अग्रसेन गहलोत समेत बाकी चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की. ED ने संज्ञान लेते हुए मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इससे पहले इन्कम टैक्स भी अशोक गहलोत के करीबियों के यहां छापेमारी कर चुकी है और सोने और हवाला के कारोबार का खुलासा किया था. 


VIDEO