डेढ़ महीने में दोगुनी हुई दिल्ली मेट्रो में भीड़, जानें अब कैसे हैं हालात
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, औसतन 12.21 लाख लोगों ने हर दिन मेट्रो से सफर कर रहे हैं.
(पृथुकीर्ति सिंह तंवर) नई दिल्ली: लंबे समय तक घर में कैद होने का असर लोगों पर साफ नजर आ रहा है. अभी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सर्विस शुरू हुए करीब डेढ़ महीना ही हुआ है और यात्रियों की संख्या शुरुआत के मुकाबले दोगुनी हो गई है. 12 सितंबर को 1.5 लाख लोगों ने मेट्रो से सफर किया. लेकिन अब ये संख्या दोगुनी हो गई है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, औसतन 12.21 लाख लोगों ने हर दिन मेट्रो से सफर कर रहे हैं.
डेढ़ महीने में दोगुनी हुई दिल्ली मेट्रो में भीड़
कोरोना लॉकडाउन के चलते घर में बंद रहने के कारण लोग अब फिर बाहर आ रहे हैं. इसी के साथ-साथ त्योहारों का सीजन भी है और लोगों के ऑफिस भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की संख्या बढ़ना जाहिर सी बात है. बढ़ती संख्या के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइन्स और ट्रेन के कोचस में भी लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है.
कोरोना को लेकर ढिलाई बरत रहे लोग
ऐसे में ही लोग कोविड को लेकर भी काफी ढिलाई बरत रहें हैं. इतने यात्रियों के बीच संक्रमण के कहते को देखते हुए मेट्रो स्टेशन पर केवल एक गेट एंट्री और एक गेट एक्जिट के लिए खोला जा रहा है. जिसके कारण भी लोगों को काफी समय तक कभी लाइन्स में इंतजार करना पड़ता है. हालांकि DMRC अपनी तरफ से सरकार द्वारा जारी की गई हर गाइडलाइन का पालन कर रहा है.
LIVE TV