नई दिल्ली: 2 अक्टूबर को पूरा देश गांधी जंयदी के रूप में मनाता है. भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस साल उनकी 150वीं गांधी जयंती मनाई जा रही है और देशभर में इस खास अवसर पर कई सारे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब यदि आप सोच रहे हैं कि आप इस गांधी जयंती पर अपने दोस्तों को किस तरह से विश करें या फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कौन सा स्टेटस लगाएं तो हम यहां आपको महात्मा गांधी के कुछ अनमोल विचार बताने वाले हैं. जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने दोस्तों को गांधी जयंती विश कर सकते हैं या अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं. 


गांधी जी के 8 अनमोल विचार


1. व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता हैं.


2. कमजोर कभी माफी नहीं मांगते. क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता होती है.


3. दुनिया हर किसी की जरूरत को पूरा करने के लिए काफी है, लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं.


4. अहिंसा मानवता की सबसे बड़ी ताकत है. यह आदमी द्वारा तैयार विनाश के ताकतवर हथियार से अधिक शक्तिशाली हैं.


5. खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.



6. कुछ ऐसा जीवन जीओ जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसा सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीने वाले हो. 


7. मौन सबसे सशक्त भाषण है, धीरे धीरे पूरी दुनिया आपको सुनेगी.


8. पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे. 


यह वीडियो भी देखें: