ममता बनर्जी को राज्यपाल की चेतावनी, कहा- आर्टिकल 154 देखने पर मजबूर न करें
धनखड़ ने कहा, `मैं पिछले काफी समय से नजरअंदाज कर रहा हूं, लेकिन अगर ऐसा ही रहा तो मजबूरन मुझे संविधान के अनुच्छेद 154 का इस्तेमाल करना पड़ेगा.`
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के बीच तीखी नोंकझोक का दौर जारी है. सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 154 का उदाहरण देते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी है.
धनखड़ ने कहा, 'मैं पिछले काफी समय से नजरअंदाज कर रहा हूं, लेकिन अगर ऐसा ही रहा तो मजबूरन मुझे संविधान के अनुच्छेद 154 का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसके अनुसार राज्य की शक्तियां गवर्नर में निहित होंगी.' धनखड़ ने आगे कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और असंवैधानिक अलोकतांत्रिक स्थित राज्य में पैदा हो गई है.
गौरतलब है कि लंबे समय से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच तकरार का दौर जारी है. ये लड़ाई उस वक्त तीखी हो गई जब दो दिन पहले ममता बनर्जी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे संविधान के दायरे में रहकर काम करने के लिए कहा था. राज्यपाल को भेजे 9 पन्नों के पत्र में ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल शक्तियों की सीमा पार कर मुख्यमंत्री पद की अनदेखी करने और राज्य के अधिकारियों को आदेश देने से दूर रहें. इसके बाद विवाद बढ़ गया और राज्यपाल धनखड़ ने कानून-व्यवस्था को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई.