लखनऊ: हाथरस (Hathras) गैंगरेप केस को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी (Yogi Adityanath) सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. सीएम योगी ने दोषियों को जल्द से जल्द भविष्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने वाला दंड देने की बात कही है. वहीं प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पांच निलंबित पुलिसकर्मियों की लिस्ट में हाथरस एसपी विक्रांत वीर, सीओ राम सबद, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह और हेड कांस्टेबल महेश पाल का नाम शामिल है. एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है.


इसके साथ ही दोनों पक्षों समेत अधिकारियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:- US के ऑपरेशन 'ओसामा' और PAK की नीयत पर हुआ सबसे बड़ा खुलासा


बताया जा रहा है कि जिस प्रकार हाथरस प्रशासन ने इस पूरे मामले को हैंडल किया है उससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं और इसलिए देर शाम अधिकारियों की रिपोर्ट सीएम आफिस मंगाई गई थी. जिसके बाद योगी सरकार ने ये फैसला सुनाया है.


प्रियंका गांधी ने मांगा UP सीएम का इस्तीफा
अधिकारियों पर गाज गिरने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं. मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें. देश देख रहा है सीएम योगी इस्तीफा दो.



Video-