इस राज्य में 10 अगस्त तक लागू हुआ `जनता कर्फ्यू`, ये नियम फॉलो करने होंगे
जनता कर्फ्यू में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी.
पणजी: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सर्वाधिक 29,429 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई. ऐसे में राज्य सरकारें संक्रमण रोकने के लिए कई कदम उठा रही हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को बताया कि 10 अगस्त तक राज्य में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम करने के लिए किया गया है. इसके अलावा गोवा में इस हफ्ते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लगातार 3 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.
बता दें कि जनता कर्फ्यू में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि मेडिकल सुविधाओं से जुड़े लोग एक से दूसरी जगह जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- दुनिया को आज मिलेगी कोरोना वैक्सीन? यहां से आ सकती है खुशखबरी
VIDEO....