कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018 : कांग्रेस-JDS गठबंधन के बीच अपनी सीट तक नहीं बचा पाए ये दिग्गज नेता
कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के नतीजे जैसे-जैसे साफ हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि त्रिशंकु विधानसभा होगी. जेडीएस पूरे मामले में किंगमेकर और किंग, दोनों ही बनने की भूमिका में लग रही है.
नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के नतीजे जैसे-जैसे साफ हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि त्रिशंकु विधानसभा होगी. जेडीएस पूरे मामले में किंगमेकर और किंग, दोनों ही बनने की भूमिका में लग रही है. हालांकि कांग्रेस ने हार स्वीकार करते हुए जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है. उधर, बीजेपी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इस बीच जिन सीटों पर दिग्गजों ने चुनाव लड़ा था वहां जनता ने क्या फैसला किया है, पेश है एक नजर में
1. बादामी में 1696 वोट से जीते सिद्धारमैया
वोट मिले : 67599
हारे : बी श्रीरामुलु (भाजपा)
वोट मिले : 65903
2. शिकारीपुरा में येदियुरप्पा जीते
वोट मिले : 86983
जीबी मालातेशा (कांग्रेस)
वोट मिले : 51586
3. रामनगर में कुमारस्वामी आगे
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)
वोट मिले : 92077
इकबाल हुसैन (कांग्रेस)
वोट मिले : 69788
अभी इस सीट पर काउंटिंग जारी है.
4. चन्नापटना में भी कुमारस्वामी आगे
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)
वोट मिले : 87995
सीपी योगेश्वर (भाजपा)
वोट मिले : 66465
अभी इस सीट पर काउंटिंग जारी है.
5. वरुणा में डॉ. यतींद्र जीते
यतींद्र एस (कांग्रेस)
वोट : 96435
टी बासवराजू (भाजपा)
वोट: 37819
6. होलेनरसीपुर में जेडीएस जीती
एचडी रेवन्ना (जेडीएस)
वोट : 108541
मंजेगौड़ा बीपी (कांग्रेस)
वोट : 64709
7. सोरब में भाजपा जीती
एस कुमार बंगारप्पा (भाजपा)
वोट : 72091
एस मधु बंगारप्पा (जेडीएस)
वोट : 58805