मौत का लाइव मंजर: मामूली विवाद में युवक को घोंपा चाकू, हत्या की वारदात CCTV में कैद
कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवागंज में जगदीश मंदिर के पास बीती रात मामूली विवाद के चलते हैं एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवक की हत्या की तस्वीर सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवागंज में जगदीश मंदिर के पास बीती रात मामूली विवाद के चलते हैं एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
ये भी पढ़ें-आरोप: गहने वापस दिलाने की गुहार लगाने गई थी दलित महिला, जांच के नाम पर बुलाकर पुलिस कर्मयों ने किया रेप
कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि जीवा गंज क्षेत्र के नयापुर में रहने वाले भगत सिंह ठाकुर और हलवाई का काम करने वाले राकेश सिखवाल का बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसपर भगत सिंह ने राकेश सिखवाल पर चाकू से हमला कर दिया. राकेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृत्यु हो गई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. उन्हीं के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.
Watch LIVE TV-