भुवनेश्‍वर : कटक-भुवनेश्‍वर कमिशनरेट पुलिस के फाउंडेसन डे में पुलिस कमिशनर ने महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए लेडी SPO टीम की घोषणा की. हर सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, स्कूल, कॉलेज तथा समाज के हर अनुष्ठान में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए ये टीम काम करेगी. यह टीम रोड रोमियो और असामाजिक व्‍यक्तियों को गिरफ्तार कर उन्‍हें तड़ीपार करने की ताकत भी रखती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये टीम कमिशनरेट पुलिस की आंख और कान की तरह काम करेगी. ये टीम पुलिस को हर खबर देगी. महिलाओं के प्रति गलत हरकत, कमेंट, अश्लील बातों पर ये टीम नजर रखेगी. इस टीम का पूरा नाम है लेडी स्पेशल पुलिस ऑफिसर. कटक-भुवनेश्‍वर कमिशनरेट द्वारा तरह-तरह के 47 संगठनों की तरफ से 246 महिलाओं को SPO के तौर पर ज्‍वॉइन कराया गया है. 


इस टीम के पास आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी पावर है. अगर कोई रोड रोमियो जान-बुझकर किसी कालेज में किसी भी महिला को परेशान करता हे तो उस कॉलेज में अपॉइंट किया गया SPO टीम को पीड़िता से इस घटना से अवगत कराएगी और SPO पुलिस को बताएगी. इस तरह ऐसी घटनाओं में SPO एक ब्रिज के तरह काम करेगी. अगर कोई घटना ज्यादा उग्र रूप लेती हे तो SPO वहां पर आरोपी को अपनी हिरासत में भी ले सकती है. फिलहाल SPO का कार्यकाल 3 महीने रखा गया है. बाद में इसके कार्य को देखकर समयसीमा को बढ़ाया भी जा सकता है.


(INPUT - SWATI ADYASHA MOHANTY)