जयपुर: राजस्थान विधानसभा की 2 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव (Rajasthan Vidhansabha By Elections) में 40 स्टार प्रचारक(Star Campaigner)होंगे. कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस की जारी लिस्ट के अनुसार, दोनों सीटों पर स्टार प्रचारक के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह(Manmohan Singh), सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot), पीसीसी प्रभारी अविनाश पांडे(Awinash pandey), उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) का नाम भी शामिल है.


इनके अलावा प्रदेश के सह प्रभारी विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन, तरुण कुमार, कांग्रेस नेता जुबेर खान, धीरज गुर्जर, भंवर जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, नारायण सिंह भी चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेगे.


इस लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री बीडी कल्ला, डॉ. चन्द्र भान, हेमा राम चौधरी, रामेश्वर डूडी, मास्टर भंवर लाल, विश्वेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह शेखावत, दीपेंद्र सिंह शेखावत, शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, रमेश मीना, डॉ. रघु शर्मा(Raghu Sharma) का नाम भी शामिल है.


चुनावी मैदान में कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक की जारी इस लिस्ट में लाल चन्द कटारिया, हरीश चौधरी, प्रताप सिंह खाचरियावास, सालेह मोहम्मद, गोविंद सिंह डोटासरा, टीका राम जुली, अशोक चांदना, डॉ. जितेंद्र सिंह, बृजेन्द्र ओला, राजेंद्र चौधरी, परसराम मोरदिया, नरेंद्र बुडानिया, राकेश पारीक, रेहाना रियाज़, अभिमन्यु पुनिया भी शामिल है.