जम्मू: लॉकडाउन की वजह से दिल्ली और जम्मू में फंसे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जम्मू से 14 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. लॉकडाउन की वजह से  फंसे हुए यात्रियों को लेकर ये ट्रेन हर रोज नई दिल्ली से शाम  को चल कर सुबह जम्मू पहुंचती है और शाम को जम्मू से दिल्ली रवाना हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू से रवाना होने वाले यात्रियों को पुलिस प्रशासन का अमला विदाई देने रोज रेलवे स्टेशन आता है. पुलिस का ये रवैया यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुखद एहसास देकर उनका तनाव कम करने में मदद करता है.


खाकी के इस अलग रूप में एक और नया रंग उस समय घुल गया, जब राजधानी स्पेशल ट्रेन के मुसाफिरों को विदाई देने आए एक सीनियर पुलिस अधिकारी  SDPO East DySP  विक्रम कुमार ने दिल्ली जा रहे एक मुसाफिर से उसकी गिटार लेकर झूम झूम कर अपने जमाने का मशहूर गाना गुलाबी आंखे जो तेरी देखी... गाना शुरू कर दिया. हेल्थ प्रोटोकॉल पूरा करने के लिए 2 घंटे पहले जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंच लाइन में लगे लोगों को जम्मू कश्मीर पुलिस का ये रूप खूब भाया.


ये भी देखें: