मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे बीजेपी में शामिल होंगे. इसी के साथ उनकी पर्टी महाराष्ट्र स्वाभीमान पक्ष का भी बीजेपी में विलय होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राणे ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लेकर उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम देवेंद्र फडणवीस से चर्चा हुई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले महाराष्ट्र स्वाभीमानी पक्ष का भी बीजेपी में विलय होगा. 


राणे ने कहा, मेरे बीजेपी में शामिल होने की तारीख सीएम मैं देवेंद्र फडणवीस से चर्चा करके तय करूंगा. 



बता दें शिवसेना छोड़ने के बाद नारायण राणे  कांग्रेस में शामिल हुए थे हालांकि बाद में उन्होंने अलग पार्टी महाराष्ट्र स्वाभीमानी पक्ष का गठन किया था. गौरतलब है कि 
नारायण राणे 1 फरवरी 1999 से 17 अक्टूबर 1999 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं.