नई दिल्‍ली : चुनाव के दौरान कोलकाता में तोड़ी गई ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति के संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी पर हमला बोला. कोलकाता के हरे स्‍कूल में विद्यासागर को श्रद्धांजलि देने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की 200वीं जयंती वर्ष पर इसे मना रहे हैं. हम चार शख्सियतों की कांस्‍य की मूर्तियां लगाने जा रहे हैं. हम ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर, रबींद्रनाथ टैगोर, आशुतोष मुखर्जी और काजी नजरूल इस्‍लाम की कांस्‍य की मूर्तियां विद्यासागर कॉलेज की सड़क पर बनाने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता बनर्जी ने हरे स्‍कूल से विद्यासागर कॉलेज तक पैदल यात्रा की. इसके बाद उन्‍होंने यहां ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की नई मूर्ति का अनावरण किया. बता दें कि 14 मई को टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में ईश्‍वर चंद्र विद्यासागर की मुर्ति टूट गई थी. इसके बाद टीएमसी और बीजेपी एक-दूसरे पर इसे तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार तनाव और झड़पें जारी हैं.


ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल कोई खिलौना नहीं है. हम इसके साथ मनमानी नहीं करने देंगे. उन्‍होंने चुनाव के दौरान तोड़ी गई ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति के संबंध में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मूर्ति बीजेपी ने तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल को गुजरात बनाना चाहते हैं, लेकिन हम इसे गुजरात नहीं बनने देंगे.


देखें LIVE TV


कोलकाता के हरे स्‍कूल के ग्राउंड में मंगलवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आप लोगों ने ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी आप लोगों ने राजा राम मोहन रॉय के बारे में गलत कहा. यह हमारे समाज, परंपरा और बंगाली संस्‍कृति पर हमला है. यह बंगाली संस्‍कृति और परंपरा को खत्‍म करने का प्रयास है.