अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने आज कहा कि विदेश मंत्रालय गुजरात में जल्द ही छह नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलेगा. अकबर ने कहा कि ये पासपोर्ट सेवा केंद्र अमरेली, गांधीनगर, सुरेंद्रनगर, साबरकांठा, सूरत और पाटन जिलों में खोले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में अकबर के हवाले से कहा गया,‘हमने छह नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की गुजरात सरकार की मांग मान ली है.’ इसमें कहा गया कि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री अकबर पासपोर्ट, वाणिज्य दूतावासों और प्रवासी समुदाय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्य संपर्क सम्मेलन में शामिल होने आज गांधीनगर आए थे.


अकबर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में उनका मंत्रालय प्रवासी भारतीयों को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करने के क्रम में प्रवासी भारतीयों तथा यहां रह रहे लोगों के बीच सेतु निर्माण की कोशिश कर रहा है.


(इनपुट - भाषा)