श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री बनने पर सीतारमण को शुक्रवार को बधाई दी. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष ने एक ट्वीट संदेश में कहा,‘वित्तमंत्री के रूप में नई भूमिका के लिए सीतारमण को मुबारकबाद.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महबूबा ने ट्वीट में कहा कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण मंत्रालय की पूर्णकालिक जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला ने सभी तरह से यह अवरोधक ढाया है. 



बता दें निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनकर एक बार फिर इतिहास रचा. वित्त मंत्री के तौर पर उन्हें आर्थिक नरमी, रोजगार सृजन, फंसे कर्ज को काबू में लाने और निवेश बढ़ाने की चुनौती से निपटना होगा.



सीतारमण ने इससे पहले भी इतिहास रचा जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पिछली सरकार में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब वह वित्त मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगी.


यह पहला मौका है जब किसी महिला को पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनाया गया है. इससे पहले, प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने 1970-71 में वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था.


सीतारमण ने ली जेटली की जगह
सीतारमण ने अरुण जेटली की जगह ली है। जेटली ने इस सप्ताह की शुरूआत में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से मंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहते।


जेटली के मातहत काम कर चुकी सीतारमण 2014 में वित्त राज्यमंत्री और वाणिज्य मंत्रालय मे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रह चुकी हैं। उसके बाद सितंबर 2017 में वह रक्षा मंत्री बनी। रक्षा मंत्रालय की कमान संभालने वाली वह पहली महिला थी। सीतारमण वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले जेटली के आधिकारिक निवास पर गई।