नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र के मुंबई के उपनगर अंधेरी के मरोल क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत केे रोल्टा कंपनी में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, आग में फंसे हुए लोगों को भी बचाने का काम जारी है. अभी तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. आग लगने का कारणों का भी पता नहीं चल सका है. इससे पहले नवी मुंबई की एक बहुमंजिली आवासीय इमारत में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से आग लग गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग पर काबू पाने के दौरान घायल हुए सातों कर्मचारियों को नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया था. उनमें से तीन की हालत गंभीर थी जिन्हें आइसीयू में रखा गया है. 



21 मंजिली इमारत में आग पर काबू पाने के दौरान अग्निशमन दस्ते के सात कर्मचारी घायल हुए थे. अधिकारियों ने बताया था कि पालम बीच रोड के समीप सीवुड्स स्थित सी होम अपार्टमेंट के सबसे ऊपर की दूसरी मंजिल के एक डुप्लेक्स में शनिवार सुबह गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया.  


लाइव टीवी यहां देखें:-