मुंबईः मायानगरी मुंबई के गोरेगांव इलाके में नाले में गिरे बच्चे को इस घटना के 15 घंटे बाद भी ढूंढा नहीं जा सका है.अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस मामले में बीएमसपी और शिवसेना पर निशाना साधा है. निरुपम ने मुंबई महानगरपालिका में लंबे समय से सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाया है कि शिवसेना मेनहॉल भी नहीं ढक सकी. इसके साथ ही निरुपम ने दो साल पहले मुंबई में एक डॉक्टर के मेनहॉल में गिरने के मामले का भी जिक्र किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गोरेगांव ईस्ट अम्बेडकर नगर इलाके में दिव्यांश सिंह नामक डेढ़ साल का बच्चा नाले में गिर गया. हादसे के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस, बच्चे को निकालने में जुटी. यह घटना रात 10 बजे के करीब हुई बच्चा अभी भी निकाला नहीं जा सका है.



हादसे की सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी, पुलिस और बीएमसी की टीमें मौके पर पहुंच गईं. जानकारी के मुताबिक, बच्चे की तलाश में टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. हांलाकि, अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका है. बच्चे के नाले में गिरने की पूरी घटना वहां पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद से बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


बताया जा रहा है कि रात भर से आप-पास के सभी नाले को खोलकर दिव्यांश की तलाश की जा रही है, लेकिन दिव्यांश का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के लिए पूरी तरह बीएमसी जिम्मेदार है.


बच्चा जहां गिरा वह नाला तकरीबन 3-4 फिट गहरा था और बारिश के चलते पानी का बहाव भी तेज था, जिस गटर में बच्चा गिरा वह आगे जाकर बड़े नाले से जुड़ता है, जो करीबन 10 से 15 फिट गहराई के होते हैं, जिसके चलते बच्चे को ढूंढने में काफी दिक्कत आ रही है.