नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की गिरफ्तारी की मांग की है. ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए अठावले ने कहा कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) दबाव में काम कर रही है. अनुराग कश्यप को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री का दावा- दिशा सालियान की हुई हत्या
अठावले ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के बारे में दावा करते हुए कहा कि उसका मर्डर हुआ है. केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, 'दिशा ने घर में पार्टी बुलाई तो आत्महत्या क्यों करेगी. दिशा का मर्डर हुआ है. उसने आत्महत्या की तो सुसाइड नोट क्यों नहीं मिला.' उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन्होंने दिशा की हत्या की, उन लोगों का संबंध सुशांत केस से हो सकता है. मारने की साजिश फिल्म इंडस्ट्री में हो रही है, वह गलत है. अठावले ने दिशा सालियन सुसाइड केस की सीबीआई से मांग की. 


राज्य सभा में गुंडे बने सांसद
राज्यसभा में कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान हुए हंगामे परअठावले ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने संसद की मर्यादा को लांघा है. अठावले ने उन्हें गुंडागर्दी करने वाला सांसद कहा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद का कल अपमान हुआ है. उनकी मेम्बरशिप रद्द करने के लिए नए कानून बनना चाहिए. कृषि बिल किसानों के हित में है. पीएम मोदी को किसानों ने जिताया है तो वह उनका अच्छे से ध्यान रखेंगे.


LIVE TV