नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के तीसरे पीक के दौरान हाई कोर्ट की नाराजगी के बाद दिल्ली सरकार (DelhI Government) और सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) फुल एक्शन में काम कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब राजधानी के सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. गौरतलब है कि अभी तक दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान था. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इसे चार गुना बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर फैसले की जानकारी दी. आप भी देखिए



दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव के दौरान अकेले 15 दिनों में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. इसी दौरान दिल्ली में लगभग 1,202 संक्रमितों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इसी आधे महीने में  93,885 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. 
 


ये भी पढ़ें- 


संक्रमण का आंकड़ा 5 लाख के पार
बुधवार 18 नवंबर को ही दिल्ली में 7,486 नए मरीज मिलने के साथ ही राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई थी.


LIVE TV