जम्मू: चीन के साथ पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चल रहे सीमा विवाद के बीच पाकिस्तान ने भी LOC पर हरकतें बढ़ा दी हैं. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में LOC पर  भारतीय ठिकानों पर जमकर गोलाबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाब में पाकिस्तान की पोस्टों पर गोलाबारी की, जिसके बाद उसकी बंदूकें शांत हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेन्दर आनन्द ने कहा कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को भी पुंछ में ही कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया था.


जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन की वजह से इस साल अब तक 24 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा भारतीय नागरिक घायल हो गए हैं. पाकिस्तान ने जनवरी से अब तक 2,730 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी गोलाबारी की वजह से सीमा पर बसे गांवों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुंछ के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी की वजह से 2 घर और 2 दुकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 


VIDEO