नई दिल्ली (मुनीश शर्मा) : पंजाब के तरनतारन के खेमकरन सेक्टर की बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) के रतोके गांव में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने से सनसनी फैल गई. बीओपी रतोके में पाकिस्तानी ड्रोन घुसने का भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए फायरिंग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट सेवाओं को किया गया बंद
रतोके में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने के बाद सेना और पुलिस अलर्ट पर आ गई है. पूरे इलाके में बिजली गुल कर ब्लैक आउट कर दिया गया है, ताकि पाकिस्तान की ओर से कोई भी नापाक हरकत को अंजाम न दिया जा सके. एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. ड्रोन के गिराए जाने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. 



कई बार भारतीय सीमा में दिखा है पाकिस्तानी ड्रोन
उल्लेखनीय है कि भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने का है यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले राजस्थान में भी पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने की जानकारी मिली थी. हालांकि भारतीय सेना ने उसे मार गिराया.