कोरोना इफेक्ट: पोल्ट्री मालिक ने 9 लाख अंडे और पौने 2 लाख चूजे जमीन में दफनाए
पोल्ट्री में चूजे से दो किलो की मुर्गी बनने का समय कुल 40 दिनों का होता है .
हर्षद पाटिल, पालघर: महाराष्ट्र में कोरोना के कारण पोल्ट्री व्यवसाय संकट में है. चिकन के कारण कोरोना फैलता है इस अफवाह के चलते चिकन और अंडे खाना लोगों ने बंद किया है . होली के उत्सव के वक्त चिकन और अंडे की मांग ज्यादा रहती थी. लेकिन इस साल पोल्ट्री मालिक को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इसी के चलते पालघर के पोल्ट्री मालिक सुरेश भाटलेकर ने अपने 9 लाख अंडे और पौने 2 लाख मुर्गी के चूजों को जमीन में गाड दिया. सुरेश भाटलेकर के दो हैचरी (Hatchery) और 35 पोल्ट्री उद्योग है. अभी 90 हजार मुर्गी पोल्ट्री में बेचने के लिए मौजूद है. लेकिन कोरोना की डर से अंडे और चिकन की मांग घटी है. पोल्ट्री में चूजे से दो किलो की मुर्गी बनने का समय कुल 40 दिनों का होता है. इतने दिनो में पोल्ट्री मालिका को प्रति चूजे के लिए 75 रुपए का खर्च आता है .
ऐसे में नुकसान के चलते पोल्ट्री मालिक को मुर्गी के अंडे और चूजे जमीन में गाडने की नौबत आई .
हैचरी-पोल्टी मालिक सुरेश भाटलेकर ने बताया कि सोशल मडिया पर ऐसे संदेश वायरल हुए जिसमें लिखा है कि चिकन के कारण कोरोना होता है. इसी कारण पोल्ट्री व्यवसाय को करोडों का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोनो और मुर्गी का कोई संबंध नहीं ऐसे में गलतफैमी दूर होनी चाहिए .
ये भी देखें :