बारिश से बदहाल हुई मुंबई, तस्वीरों से जानिए कैसे हैं महानगरी के हालात

देखिए सच्चाई बयां करने वाली ये तस्वीरें...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 06 Aug 2020-12:00 pm,
1/7

स्टेडियम की छत उड़ी

बारिश और तेज हवाओं के कारण डीवाई पाटिल स्टेडियम की छत उड़ गई और नीचे आकर मैदान में आ गिरी.

2/7

बरसात के पानी से लबालब हुईं सड़कें

बता दें कि बुधवार को मुंबई के कोलाबा में 46 साल बाद 12 घंटे में 294 एमएम बारिश हुई. इससे दक्षिण मुंबई की सड़कें बरसात के पानी से लबालब हो गई.

3/7

सड़कों पर रेंगती नजर आईं गाड़ियां

बारिश ने गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. जलभराव के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं.

4/7

घुटनों तक भरा पानी, लोग मजबूर

लोगों के घरों, दुकानों में भी पानी भर गया है. जिससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं घुटनों तक जलभराव से रोज का सामान लेने जाना भी दुभर हो गया है.

5/7

सेंट्रल लाइन पर फंसी ट्रेन

ये तस्वीर बुधवार की है, जहां भारी बारिश के दौरान सेंट्रल लाइन पर मस्जिद बंदर और बायकुला स्टेशनों के बीच एक यात्री ट्रेन फंस गई.

6/7

पानी में डुबी रेलवे लाइन

भारी बारिश के कारण रेलवे लाइन पूरी तरह जलमग्न हो गई. स्टेशन के चारों ओर पानी भरने के कारण कई लोग यहां फंस गए. जिसके बाद NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को वहां से सुरक्षित निकाला.

7/7

अस्पताल में भरा बारिश का पानी

बारिश का पानी अस्पतालों में भी भरना शुरू हो गया है. इस तस्वीर में अस्पताल कर्मचारी पानी की निकासी के बाद सफाई करते नजर आ रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link