श्रीनगरः ईद उल जुहा के मौके पर श्रीनगर की हजरत बल दरगाह पहुंचे फारूक अब्दुल्ला को वहां मौजूद लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. दरगाह के आस-पास मौजूद लोग फारूक अब्दुल्ला को देखते ही गुस्सा हो गए और उन्हें नारेबाजी करने लगे. दरअसल, ईद उल जुहा होने के चलते अब्दुल्ला नमाज अता करने के लिए दरगाह पहुंचे थे. ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोगों को अब्दुल्ला का दरगाह आना रास नहीं आया और अचानक ही लोगों ने जाकिर मूसा और आजादी-आजादी के नारे लगाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दरगाह कमेटी के दखल के बाद हालत सुधर पाए. इस दौरान कुछ लोगों ने जूते भी उछालना शुरू कर दिया. जिसके बाद मजबूरन नमाज अता किये बिना ही वापस लौटना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO : वाजपेयी को याद करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने जोर जोर से लगाए भारत माता की जय के नारे


दिल्ली में लगाए थे भारत माता की जय के नारे
दरअसल, कुछ दिनों पहले दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शोक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा के साथ ही अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए थे. स्टेडियम में आयोजित शोक सभा में सभी दलों के नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजली दी और अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर अपनी यादें साझा कीं. फारूक अब्दुल्ला भी पहुंचे यहां थे. फारूक अब्दुल्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए अपनी यादें साझा कीं और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.


करोड़ों रुपये के JKCA घोटाले में CBI ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दायर की चार्जशीट


देश में अमन नहीं चाहते ये लोग
ऐसे में फारूक अब्दुल्ला का भारत माता की जय बोलने पर नाराज कुछ लोगों ने जैसे ही उन्हें दरगाह में देखा तो उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे और जाकिर मूसा और आजादी-आजादी के नारे लगाने लगे. वहीं लोगों के इस तरह विरोध करने पर Zee News से हुई exclusive बातचीत में अब्दुल्ला ने नारेबाजी करने वाले लोगों को अमन और एकता की खिलाफत करने वाले लोग बताया है.


इमरान खान के शांति प्रस्ताव पर केंद्र को देना चाहिए सकारात्मक जवाब : फारूक अब्दुल्ला


जब तक देश मेरे साथ है, मुझे कोई खतरा नहीं है
अपने खिलाफ नारेबाजी करने वाले लोगों के बारे में बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि "ये वो लोग हैं जो देश की बरबादी चाहते हैं और देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते, लेकिन मैं ऐसे लोगों से डरता नहीं हूं. जब तक देश हमारे साथ मजबूती से खड़ा है हमे किसी से डर नहीं है. नारेबाजी करने वाले लोग वे लोग हैं जो देश की बरबादी चाहते हैं. जो चाहते है कि देश में उथल-पुथल मची रहे और अशांति बनी रहे, लेकिन उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिलेगी. हम उन्हें कभी कामयाब नहीं होने देंगे. हम मजबूती से इनका सामना करेंगे और कश्मीर के लिए अपनी जान भी देंगे. जब तक देश हमारे साथ मजबूती से खड़ा है हमें कोई खतरा नहीं है."