पंजाब के युवक ने बनाई ऐसी घड़ी जो समय दिखाने के साथ हाथों को सैनिटाइज भी करेगी
ऐसे वक्त में जब हर तरफ कोरोना वायरस का खतरा है, हाथों को बार बार धोना या सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है.
संगरूर: ऐसे वक्त में जब हर तरफ कोरोना वायरस का खतरा है, हाथों को बार बार धोना या सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब के संगरूर में रहने वाले एक युवक ने एक ऐसी घड़ी बनाई है जो टाइम बताने के साथ-साथ हाथों को सैनिटाइज करने के काम मे भी आती है.
मानिक गर्ग नाम के इस युवक की उम्र 25 साल है. इस युवक ने लॉकडाउन के दौरान घर पर ही मौजूद सामान से हाथ में पहनने वाली एक घड़ी बनाई है. इस घड़ी में सैनिटाइजर के लिए अलग से एक कंटेनर बनाया गया है. घड़ी को दबाने पर सैनिटाइजर सीधा हाथ में आ जाता है और उससे हाथ को सैनिटाइज किया जा सकता है.
संगरूर के सुनाम शहर में रहने वाले मानिक ने इस घड़ी की हैंड केयर वॉच का नाम दिया है, इस घड़ी से आसानी से हाथों को सैनिटाइज तो किया ही जा सकता है लेकिन इसका एक और फायदा भी है. अगर आमतौर पर हाथों को सैनिटाइज करना हो तो सैनिटाइजर की बोतल हर वक्त जेब में रखनी पड़ती है और सैनिटाइज करते वक्त उसे निकलने के लिए जेब में हाथ डालना पड़ता है, इससे आपके कपड़ो के भी इंफेक्ट होने की संभावना होती है लेकिन इस घड़ी को पहनने के बाद आपको जेब में हाथ डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस घड़ी में एक बार में करीब 10 एमएल सैनिटाइजर भरा जा सकता है, ये खत्म हो जाए तो अपने आप ही दोबारा से इसमें सैनिटाइजर भर सकते है. मानिक ने इस घड़ी का पेटेंट करवाने के लिए भी आवेदन किया है.
ये भी देखें: