राजस्थान: ऑडियो क्लिप केस में संजय जैन अरेस्ट, नहीं मिले भंवरलाल
भंवरलाल से पूछने गई SOG की टीम हरियाणा के मानेसर से खाली हाथ लौटी.
जयपुर: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर चल रहे सियासी ड्रामे के बीच पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने शुक्रवार को राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले ऑडियो टेप में कथित रूप से नाम आने पर संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अशोक राठौड ने बताया कि जैन को सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार जैन को गुरुवार और शुक्रवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. गहलोत सरकार को गिराने के कथित षड़यंत्र वाले सोशल मीडिया पर वायरल हुए तीन ऑडियो टेप में से एक टेप में कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह और संजय जैन के बीच कथित बातचीत के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया गया था.
नहीं मिले भंवरलाल
इसके साथ ही सचिन पायलट गुट के बागी विधायकों में शामिल भंवरलाल से पूछने गई SOG की टीम हरियाणा के मानेसर से खाली हाथ लौटी. आधे घंटे तक होटल ITC भारत में SOG ने सिर्फ छानबीन की. विधायक भंवरलाल का नाम होटल के रजिस्टर में ही नहीं मिला. 15 मिनट तक तक एसओजी ने रिसेप्शन पर ही छानबीन की. आधे घंटे छानबीन करने के बाद खाली हाथ लौट गई.
हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव के होटल में राजस्थान पुलिस को प्रवेश से रोका
इस बीच हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार शाम को राजस्थान पुलिस के एक दल को गुड़गांव के एक होटल में करीब एक घंटे तक तक प्रवेश से रोके रखा जहां कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट विधायकों के ठहरे होने की बात कही जा रही है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बाद में पुलिस की गाड़ी होटल परिसर में प्रवेश करते हुए और कई मिनट बाद बाहर निकलते हुए देखी गयी. अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) अशोक राठौर ने कहा कि टीम को होटल के रिसेप्शन पर बताया गया कि विधायक वहां नहीं हैं. पुलिस फिर मानेसर में एक दूसरे होटल की ओर चल दी जहां बागी कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खेमे के कुछ विधायकों के डेरा डालने की बात पता चली है.
ये भी देखें-
शुरुआत में पुलिस दल को होटल में प्रवेश नहीं करने देने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान में उनकी सरकार गिराने की साजिश में भाजपा शामिल है. कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने ट्वीट किया, अगर भाजपा दावा करती है कि कांग्रेस के आंतरिक झगड़े में वह शामिल नहीं है तो भाजपा नीत हरियाणा सरकार होटल के अंदर विधायकों को सहयोग और सुरक्षा क्यों दे रही है?’’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी तरह के आरोप लगाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हरियाणा पुलिस का राजस्थान पुलिस को ‘सरकार गिराने’ के खेल की जांच करने से रोकना इस साजिश का स्पष्ट सबूत है.’’
(इनपुट: एजेंसी भाषा)