जयपुर: प्रदेश में बारिश के थमने के बाद से ही डेंगू(Dengue) का असर बढ़ चुका है. जयपुर(Jaipur) स्थित बच्चों के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जेके लोन में एकाएक महज दो महीने के अंदर डेंगू के 144 पॉजिटिव केस सामने आये है. वहीं, डेंगू के कारण जेके लोन अस्पताल में भर्ती दो लोगों की मौत हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि बारिश थमने के बाद से ही अस्पताल में छोटे बच्चों में डेंगू के मामले ज्यादा सामने आ रहे है. 


उन्होंने इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद छोटे बच्चों के माता-पिता से मच्छरजनित डेंगू के डंक से बच्चों को विशेषतौर पर बचाकर रखने की अपील की है. साथ ही मच्छरदानी के प्रयोग की भी बात कही है.