अयोध्या: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी बस 4 दिन दूर है. भारत ही नहीं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले भारतीयों को भी उस पल का इंतजार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे. उसी दिन पीएम मोदी अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा करेंगे. ये 84 कोसी परिक्रमा होगी अयोध्या के विकास से जुड़ी हुई है. 5 अगस्त से ही योगी आदित्यनाथ के रामराज्य की भी शुरुआत होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए निमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर सामने आई है. ZEE NEWS के पास भूमि पूजन के निमंत्रण पत्र की तस्वीर मौजूद है. निमंत्रण पत्र पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर हैं. निमंत्रण पत्र पर आज यानी 1 अगस्त 2020 की तारीख अंकित है. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे.


5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे तो वो सिर्फ भूमि पूजन के लिए नहीं बल्कि आधुनिक और आध्यात्मिक अयोध्या का खाका भी अपने साथ लाएंगे. जानिए प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या को कौन-कौन सी सौगात देंगे: 


- सआदतगंज- नयाघाट तक 4 लेन की सड़क बनाई जाएगी. 
- 14 किमी. लंबी सड़क बनेगी. इसी सड़क के किनारे अयोध्या बसी है.  
- एनच- 27 से श्रीराम जन्मभूमि तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. 
- श्रीराम जन्मभूमि के आसपास की सड़कों की मरम्मत होगी. 
- जन्मभूमि परिसर से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क का निर्माण होगा. 
-  पंचकोसी मार्ग का विस्तार और मरम्मत का काम होगा. 
- 300 करोड़ की लागत से सीवर कार्य का भी शिलान्यास होगा.
- हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन में लाइटिंग होगी. 
-  जानकी मंदिर, दिगंबर अखाड़ा, राजद्वार मंदिर में भी लाइटिंग होगी. 
-  भरतकुंड का सुंदरीकरण किया जाएगा. 


ये भी देखें-