राजस्थान: निकाय चुनाव पर मंत्री शांति धारिवाल का बयान, कहा-BJP फैला रही भ्रम
उन्होंने कहा है कि बीजेपी की तरफ से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि गैर पार्षद को महापौर या सभापति बनाया जा सकता है.
जयपुर: राजस्थान निकाय चुनाव 2019 (Rajasthan Urban Body Elections 2019) को लेकर प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल(Shanti Dhariwal) का बड़ा बयान सामने आया है.
धारीवाल ने कहा है कि निकाय चुनाव में चुने हुए पार्षद में से अध्यक्ष, सभापति और मेयर का चुनाव होगा. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की तरफ से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि गैर पार्षद को महापौर या सभापति बनाया जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने प्रावधानों के माध्यम से विशेष परिस्थितियों में एससी, एसटी, ओबीसी महिला वर्ग के मेयर और सभापति की आरक्षित सीट का प्रावधान किया गया है.
धारीवाल ने प्रेस नोट में यह भी कहा है कि पंचायत राज चुनाव में प्रमुख पंचायत समिति प्रधान चुने हुए सरपंचों एवं वार्ड पंचों के बाहर के व्यक्ति भी जरूर पड़ने पर बनते हैं. स्वायत्त शासन मंत्री ने यह भी कहा है कि किसी बाहरी व्यक्ति को नगर पालिका परिषद, निगम का सभापति, अध्यक्ष और महापौर चुने जाने पर कोई संवैधानिक प्रतिबंध नहीं है.