मुंबई: रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी के बाद मृतक डिजाइनर अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता नाइक और उनकी बेटी आज्ञा नाइक ने मुंबई (Mumbai) में प्रेस काफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अर्नब गोस्वामी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘मई 2018 का वह दिन आज भी नहीं भूल पाए.’ मां-बेटी ने महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की कार्रवाई को सही ठहराया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगाए ये गंभीर आरोप
मृतक डिजाइनर की पत्नी अक्षता नाइक ने कहा, 'मेरे पति ने सुसाइड नोट छोड़ा था, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस सुसाइड नोट में फिरोज शेख, अर्नब गोस्वामी के स्पष्ट नाम थे.' उन्होंने कहा कि अर्नब पर 83 लाख रुपये बकाया हैं तो फिरोज पर चार करोड़ रुपये.'


यह भी पढ़ें: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, कहा- 'आजादी का कर्ज चुकाना है'

अक्षता नाइक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अर्नब ने उन्हें कई बार धमकी दी. जब रुपये मांगे तो कहा, ‘तुम्हारी लड़की का करियर बर्बाद कर दूंगा. घर पर धमकी भरे फोन आते थे और आते जाते-लोग हमारा पीछा करते थे.’

वीआईपी ट्रीटमेंट?
साथ ही अर्नब का स्टेटमेंट ज्वांइट सीपी के आफिस में दर्ज कराये जाने को लेकर भी अक्षता नाइक ने सवाल उठाये. उन्होंने कहा, अर्नब को अलीबाग आकर स्टेटमेंट रिकॉर्ड दर्ज कराना था, इतनी सहूलियत क्यों दी गई?


VIDEO