मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि जैसे ही महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे हम अयोध्या जाएंगे. शिवसेना नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वो श्रीराम की कृपा से बनी है. मुख्यमंत्री भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जाएंगे. संजय राउत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा. उन्होंने बताया कि यह आस्था और श्रद्धा का विषय है. अयोध्या से हमारा पुराना नाता है. हम लोकसभा चुनाव के बाद भी गए थे अब फिर जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय राउत ने यहां ये भी कहा कि हम चाहते कि शिवसेना के सहयोगी दलों के नेता भी हमारे साथ अयोध्या जी दर्शन के लिए चलें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी वैसे भी मंदिर जाते हैं. 



 


SHIVSENA - WILL GO TO AYODHAYA


अयोध्या के साथ नाता है, आस्था विश्वास,
लोक सभा चुनाव के बाद गए थे, उसके बाद भी गए,
जो सरकार बनी है वो श्रीरम की कृपा से है
मुख्यमंत्री भी उद्धव ठाकरे हैं
प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेंगे
हमारे पास 100 दिनों में ठोस होगा - और प्रभु श्रीराम के चरणों में रखेंगे
ये सरकार का कार्यक्रम नहीं है, ये श्रद्धा और आस्था है..
राहुल गांधी जी भी मंदिर जाते हैं
सरकार CMP पर चलती है..
जिस दिन सरकार के 100 दिन पूरे होंगे उस दिन अयोध्या जाएंगे