मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस ने 2019 का चुनाव गठबंधन में लड़ने का फैसला किया है और सबसे पुरानी पार्टी के साथ महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा करने में कोई समस्या नहीं होगी. एनसीपी विगत में केंद्र और महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकारों में घटक थी. पिछले लोकसभा चुनाव के पहले दोनों दलों की राहें अलग हो गईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए पवार ने कहा , ‘कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि दोनों दलों ने गठबंधन में 2019 का चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’ इस अवसर पर एनसीपी के नेता सचिन अहीर को पार्टी की मुंबई इकाई का अध्यक्ष चुना गया. 


देश में सत्ता परिवर्तन के लिए स्थिति है अनुकूल : पवार
इससे पहले शरद पवार ने बुधवार को कहा था कि देश की स्थिति इस बात का संकेत है कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन के लिए समय बिल्कुल अनुकूल है लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष कितनी सीटें जीतेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘देश में वर्तमान रुख के अनुसार ( सरकार में ) परिवर्तन के लिए स्थिति अनुकूल है. लेकिन हम कहां पहुंचेंगे , हम कितनी सीटें हासिल करेंगे , इस पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है.’ 


उन्होंने कहा, ‘क्या हमारे पास ( अगली ) सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें होंगी -- आज यह निष्कर्ष निकालना मुश्किल है. लेकिन अब रुख ( सरकार में ) बदलाव के लिए अनुकूल है.’ पवार ने कांग्रेस को बीजेपी विरोधी मुहिम की अगुवाई करने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘एक चीज सच है , कांग्रेस भाजपा से टकराने को इच्छुक दलों में सबसे आगे है.’ 


राहुल गांधी के साथ हाल की अपनी भेंट के बारे में पूछे जाने पर राकांपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे कहा था कि वह महाराष्ट्र में हमारे (राकांपा के साथ ) साथ काम करने को इच्छुक हैं. 


(इनपुट - भाषा)