मुंबई: शिवसेना और बीजेपी के बीच चल रहे बयानों के तीर लगातार तीखे होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा शिवसेना पर धोखा देने का आरोप लगाए जाने के बाद शिवसेना ने बीजेपी को ‘सनकी खूनी’ बताया. शिवसेना ने आरोप लगाया,‘आज बीजेपी एक पागल हत्यारा बन गई है जो अपने रास्ते में आने वाले किसी को भी खंजर मार रही है.’  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें फडणवीस ने हाल में कहा था कि शिवसेना ने पालघर लोकसभा उपचुनाव में दिवंगत सांसद चिंतामन वनगा के बेटे को चुनाव मैदान में उतारकर बीजेपी को धोखा दिया है. फडणवीस ने शिवसेना के वर्तमान अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था , "बाला साहब ठाकरे ने कभी किसी के पीठ में खंजर नहीं भोंका. उन्होंने सामने से हमलों का सामना किया." 


योगी आदित्यनाथ पर शिवसेना ने साधा निशाना 
शिवसेना ने विरार में रैली के दौरान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण के दौरान अपनी खड़ाऊ रूपी चप्पल नहीं उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निंदा की. 28 मई को पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए योगी रैली करने आए थे.


शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के ढोंगी मुख्यमंत्री ने चुनाव अभियान के लिए पालघर का दौरा किया और कहा कि शिवसेना ने बीजेपी की पीठ में खंजर घोंपा. यह दिखाता है कि वह छत्रपति शिवाजी के इतिहास को नहीं समझ पाए हैं.’ शिवसेना ने कहा,‘योगी यहां आते हैं और छत्रपति पर पाठ पढा़ते हैं. लेकिन उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय वह अपनी चप्पलें भी नहीं उतारते है. यह छत्रपति शिवाजी का अपमान है. बीजेपी को इस पर क्या कहना है.’ 


शिवसेना ने बोला बीजेपी पर हमला
शिवसेना ने कहा कि बीजेपी ने पालघर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व नेता राजेन्द्र गावित को उम्मीदवार बनाने का कृत्य किया और बीजेपी सेना के खिलाफ बोल रही है. शिवसेना ने कहा,‘योगी आदित्यनाथ या देवेन्द्र फडणवीस को पीठ में खंजर भोंकने की भाषा नहीं जंचती है.’ शिवसेना ने कहा कि बीजेपी उन लोगों को अवसर दे रही है जिन्होंने बाला साहेब (ठाकरे) की पीठ में खंजर भोंका था, जब वह जीवित थे.


'सभी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया'
शिवसेना ने कहा कि उसने सभी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है. शिवसेना ने अगले लोकसभा चुनाव का स्पष्ट जिक्र करते हुए कहा,‘यह कल होने वाली लड़ाई की शुरूआत है.’ सामना में कहा गया,‘शिवसेना की नासिक और परभणी में जीत केवल एक शुरूआत है और पालघर (लोकसभा उपचुनाव) में हमारी जीत ट्रेलर होगा.’  शिवसेना ने आरोप लगाया कि बीजेपी महाराष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचा रही है जिसे अपनी ‘ईमानदारी और विश्वसनीयता’ के लिए जाना जाता है.


(इनपुट - भाषा)