मुंबई: मुंबई में पिछले हफ्ते हुए पैदल पार पुल गिरने के सिलसिले में एक संरचनात्मक लेखा परीक्षक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि नीरज कुमार देसाई की कंपनी ने कथित तौर पर पुल का ढांचागत निरीक्षण किया था और ढांचे में कुछ क्षरण के बावजूद उसे इस्तेमाल के लिये सुरक्षित घोषित किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) अभिषेक त्रिमुखे ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमनें रविवार को देसाई की लापरवाही सुनिश्चित होने के बाद उसे हिरासत में लिया था और बाद में उसे गिरफ्तार किया गया.” उन्होंने कहा कि पुलिस ने बीएमसी के अतिरिक्त नगरपालिका आयुक्त संजय दर्डे समेत अन्य अधिकारियों के भी बयान दर्ज किये हैं. इस पुल हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी.